Vastu Tips: घर में क्लेश और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए घर में करें ये वास्तु उपाय
घर में होने वाले झगड़े के लिए करें ये सरल उपाय
केसर से घरेलू झगड़े का उपाय
अगर आपके घर में बहुत झगड़े होते रहते हैं तो आप केसर के उपाय का प्रयोग कर सकते हैं। यह उपाय भी काफी फायदेमंद माना जाता है। पूजा के बाद केसर का तिलक लगाएं। इसके अलावा आप पानी में केसर डालकर भी नहा सकते हैं।
घर में जलाएं पंचमुखी दिया
अगर घर में क्लेश ज़्यादा हो रहा हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीया जलाएं। दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा आप घर में अष्टगंध का उपयोग कर सकते हैं इसकी सुगंध बिखेरने से सुख और शांति मिलती है।
जूते-चप्पल सही दिशा में रखें
घर में जूते और चपल का एक स्थान है, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी जूते-चप्पल इधर-उधर नहीं फेंकने चाहिए। इससे आपके घर में कलह हो सकती है और पैसा भी बर्बाद होता है। काम में एकाग्रता की कमी भी आ जाती है।
क्षतिग्रस्त विद्युत उपकरणों को बदलें
अक्सर हमारे घरों में खराब उपकरण जैसे बल्ब, कूलर और वाटर फ़िल्टर इत्यादि पड़े रहते हैं इनको या तो ठीक करवा लें या इनको घर से बहार कर दें इसके साथ साथ घर में लगे फ्यूज बल्ब भी बेहद अशुभ माने जाते हैं। घर के कोनों में अंधेरा होना भी बेहद अशुभ माना जाता है। खराब उपकरणों से नेगेटिव एनर्जी निकलती है जो हमारे घर के लिए हानिकारक है।
देवी-देवताओं की मूर्तियों को आमने-सामने न रखें
हमारे घर का मंदिर ऊर्जा स्रोत है। वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी-देवताओं की मूर्तियों को कभी भी आमने-सामने नहीं रखना चाहिए। इससे परिजनों में बेचैनी बढ़ जाती है। साथ ही देवता की एक से अधिक प्रतिमा स्थापित न करें। यह आपके परिवार में विवाद का कारण भी बन सकता है।
स्वस्थ रहे मस्त रहे
घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के 5 सरल उपाय | Tips to Remove Negative Energy