Vastu Tips for Tulsi: घर में तुलसी का पौधा लगाने के क्या फायदे हैं?
Tulsi Plant Vastu: तुसली का पौधा सर पौधा नहीं है ये हिन्दू धरम में एक पूजनीय देव है। तुलसी को अपनी अध्भुत चिकित्सा शक्तियों के कारण भी एक पवित्र पौधे के रूप में पूजा जाता है। लगभग हर सनातनी के घर में तुलसी के पौधा लगा होता है, हिन्दू धर्म में इसको बेहद ही अच्छा बताया गया है । तुलसी के पत्ते की बात करें तो इसमें के बहुत से फायदे होते हैं, इसके पत्तों से आप सर्दी, फ्लू और खांसी को दूर कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कि तुलसी वास्तु के अनुसार, घर में परिवार के सदस्यों के बीच शांति और अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य को लाता है। तुलसी के पौधे को लेकर वास्तु शास्त्र में कुछ अहम जानकारी बताई गई है। कहा जाता है कि अगर आप तुलसी के पौधे को सही दिशा में नहीं लगाते हैं, तो इसका परिवार के ऊपर उल्टा असर भी पड़ सकता है। तो आईये जानते हैं कि तुलसी का पौधा लगाने के दौरान हमें कुछ एहम बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होती है।
शास्त्रों के मुताबिक चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण और एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन और सूर्यास्त के बाद भी तुलसी का पत्ता तोड़ना बहुत अशुभ माना जाता है.
– तुलसी के पौधे के आसपास के क्षेत्र को साफ रखें ध्यान रहे कि कचरा न हो ।
– शाम को पौधे के पास एक दीया रखें।
– तुलसी के पौधे को रोज़ाना जल दें।
– तुलसी को हर सुबह को कुमकुम, हल्दी, फूल और धूप करें।
– तुलसी की 7 बार परिक्रमा कर के गायत्री मन्त्र का जप करें।
– वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी चौरा आपकी बालकनी या बाहरी क्षेत्र के उत्तर-पूर्व कोने में बनाना चाहिए।
– इसके इलावा तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की वास्तु दिशा एक अन्य विकल्प है।
– तुलसी को इन दिशाओं में रखने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
– तुलसी को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां पर्याप्त धूप आती हो।
– तुलसी पौधे के आसपास के क्षेत्र को हमेशा साफ रखें। तुलसी प्लांट के पास कूड़ेदान, जूते लेकर जाने से बचें।
– तुलसी के पौधे को जमीन से एक प्लेटफॉर्म पर या कम से कम कई फीट की ऊंचाई पर ऊपर उठाया जाना चाहिए।