शुक्रवार के दिन करें ये आसान उपाय, सुख-समृद्धि आएगी आपके घर
Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की आराधना के लिए बेहद महत्व रखता है. शुक्रवार के स्वामी शु्क्रदेव हैं. अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अच्छी होती है तो जीवन में धन, धान्य, संतान की कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि शुक्र ग्रह की प्रकृति राजसी मानी जाती है.
शुक्रवार का पूरा लाभ पाने के लिए कुछ आवश्यक उपाय करना जरूरी होते हैं. इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाना चाहिए. इससे मां प्रसन्न होकर भक्तों को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं. आप भी अगर जीवन में संकटों से गुजर रहे हैं और शुक्र की स्थिति ठीक नहीं है तो इन शुक्रवार को लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय को करें. यहां हम धन लाभ प्रदायक ऐसे चमत्कारी धन प्राप्ति के सरल उपाय व् टोने–टोटकों Shukrawar Ke Upay का उल्लेख कर रहे हैं, जिनके उपयोग से लक्ष्मी का आगमन सरलतापूर्वक हो जाता है।
शुक्रवार के सरल 8 उपाय
ज्योतिष में शुक्र देव अथवा शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है। शुक्र ग्रह की प्रकृति राजसी हैं।इन शुक्रवार के सरल उपाय करके आप अपने भाग्य को जगा सकते हैं।
शुक्रवार के उपाय- पति–पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी जोड़े की तस्वीर लगाएं। अगर आपने काम में रुकावट आ रही हो तो शुक्रवार के दिन काली चीटियों को चीनी डालें इसके साथ इस दिन घर से काम निकलते समय थोड़ा सा मीठा दही खाकर निकलें।
Shukrawar ko dhan prapti ke upay- कहते हैं घर में किसी भी समय लक्ष्मी जी आ सकती है लेकिन शाम का समय ऐसा होता है, जिस समय लक्ष्मी जी का आना संभव होता है इसलिए शाम के समय सारे घर की लाइट जला कर पूरे घर में रोशनी कर देना चाहिए।
शुक्रवार को लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय – मां लक्ष्मी के समक्ष मोगरे का इत्र अर्पित करना चाहिए और रति और कामसुख के लिए गुलाब का इत्र चढ़ाना चाहिए। इसी के साथ देवी लक्ष्मी के सामने केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
Shukrawar Ke Upay- शुक्रवार के दिन सुबह के समय गो–माता को ताज़ी रोटी खिलाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आप पर सदेव अपनी कृपा बनाये रखेंगी।
शुक्रवार को लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय – घर में स्वच्छता का जरुर ध्यान दे क्योंकि इससे माता लक्ष्मी जरुर प्रसन्न होती है और साथ ही कभी शाम के समय घर में झाडू न लगाए इससे घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है।
शुक्रवार को धन प्राप्ति के सरल उपाय – शुक्रवार के दिन उस जगह जाए जहां मोर नृत्य करते है और उसके बाद वहां की मिट्टी लाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पवित्र जगह में रख दें और उसकी रोज पूजा करें धनलाभ होगा।
– घर में तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी पूजा करें।
– श्वेत चंदन का तिलक करें।
– पानी में चंदन मिलाकर स्नान करें।
– चांदी का टुकड़ा या चंदन की लकड़ी नदी या नहर में प्रवाहित करें।
– सुगंधित पदार्थ का इस्तेमाल करें।
– संतान प्राप्ति के चाहवान दंपति हरसिंगार का पौधा घर में लगाएं तथा उसको ऐसे सींचे, जैसे अपने छोटे बच्चे की देखभाल करते हैं।
– शुक्रवार के दिन काली चीटिंयों को शक्कर डालने से रुक रहे काम बन जाते हैं. अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो 11 शुक्रवार तक काली चीटियों को शकर के दानें डालें.
– अगर पति और पत्नी के बीच लंबे वक्त से नहीं बन रही है और दोनों के बीच काफी तनाव रहता है तो ऐसी स्थिति में बेडरुम में प्रेमी पक्षी के जोड़े की तस्वीर लगाना चाहिए. इससे लाभ होता है.
– घर से धन संबंधी कोई भी कार्य करने अगर निकल रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलें. इससे काम में किसी तरह की बाधा नहीं आती है.
यदि आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं तो आपको एक नई ऊर्जा और शक्ति की प्राप्ति होगी और आपको इस समस्या से उभरने में मदद मिलेगी।
हमें काफी लोगों द्वारा shukrawar ke totke bataiye पूछा जाता है लोग अक्सर कमेंट बॉक्स में हमें shukrawar ke totke bataye या shukrawar ke dhan prapti ke totke लिख कर पूछते हैं इसीलिए हमने कुछ shukrawar ke chamatkari totke का संकलन किया है ये shukrawar ke din ke totke आप इस्तेमाल करने से पहले पुष्टि करलें।
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’