हिंदू परंपराओं के पीछे का विज्ञान।The science behind the Hindu traditions.

हिंदू परंपराओं के पीछे का विज्ञान

हिंदू परंपराओं के पीछे का विज्ञान।The science behind the Hindu traditions.

हिंदू परम्पराओं के पीछे विज्ञान है जिसका कायल कोरोनाकाल के दौरान पूरा विश्व हुआ है। हमारे यहां की परम्पराओं के बारे दुनिया कहने लगी है कि अगर विश्व को स्वस्थ व सृष्टि को निरामय बनाए रखना है तो हिंदू धर्म से जुड़ी आदतों को जीवन में लागू करना पड़ेगा।भारतीय परंपराओं के पीछे वैज्ञानिक कारणों को जनाना हम सब चाहते हैं lभारतीय परंपरा का महत् l

यहां 10 हिंदू परंपराएं हैं जिनके पीछे एक महान विज्ञान है 

 

1.हाथ जोड़कर नमस्ते करना – हिन्दू रीति-रिवाज और विज्ञान

जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्ति को हम लंबे समय तक याद रख सकें।
दूसरातर्क यह कि हाथ मिलाने के बजाय अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

2.पीपल की पूजा :-हिन्दू रीति-रिवाज और विज्ञान

इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता है।

3.भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से :-सनातन धर्म का वैज्ञानिक आधार

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुासन होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मिठे से होता है। तीखा खाने से हमारे
पेट के अंदर पाचन तत्व एवं आल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचनतंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से आम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

4.कान छिदवाने की परम्परा :-सनातन धर्म का वैज्ञानिक आधार

भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है। दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्ति बढ़ती है, जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्तसंचार नियंत्रित रहता है।

5.जमीन पर बैठकर भोजन :-हिन्दू रीति-रिवाज और विज्ञान

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है। पालती मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस स्थिति में बैठने से मस्तष्कि शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग़ शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।

6. मांग में सिंदूर :-हिन्दू रीति-रिवाज और विज्ञान

सिंदूर में हल्दी, चूना और मर्करी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। चूंकि इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं, इसीलिये विधवा औरतों के लिये सिंदूर लगाना वर्जित है। इससे स्ट्रेस कम होता है।

7.दक्षिण की तरफ सिर करके सोना :-हिन्दू रीति-रिवाज और विज्ञान

दक्षिण की तरफ कोई पैर करके सोता है तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें। जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग़ की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग़ संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

8.सूर्य नमस्कार :-सनातन धर्म का वैज्ञानिक आधार

हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है। पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रोशनी अच्छी होती है।

9.सिर पर चोटी :-सनातन धर्म का वैज्ञानिक आधार

हिंदू धर्म में ऋषि-मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं। जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग़ की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थिर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।

10.चरण स्पर्श करना :-सनातन धर्म का वैज्ञानिक आधार

हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें। मस्तिष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।

 

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *