सुधबुध में आपका स्वागत है कहा जाता है कि बाज़ारू चीज़ों का इस्तेमाल काम से कम् करें लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जिनका इस्तेमाल हमें बाज़ारू चीज़ों का ही करना पड़ता है उनमे से एक है कंडीशनर ,ज़्यादातर कंडीशनर केमिकल बेस्ड ही होते हैं इसलिए ये खतरनाक भी हो सकते हैं तो अब बात आती है कि..
घर पर नेचुरल कंडीशनर कैसे बनाएं ? | How to Make this natural conditioner at home ?
Natural Conditioners: बालों को हाइड्रेटेड और मुलायम रखने के लिए आप कई तरह के कंडीशनर का उपयोग करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी एक असरदार कंडीशनर खुद बना सकते हैं. आइए जानें कैसे बना सकते हैं घर पर कंडीशनर.
नेचुरल शैंपू (Natural Conditioner) व कंडीशनर बालों को झड़ने से रोकते ही नहीं बल्कि बालों को मज़बूत और खूबसूरत भी बनातें है। Make this natural conditioner at home to reduce dryness of hair
मेथी कंडीशनर (Methi Conditioner) : मेथी के दानों को रातभर भिगो कर रखें। सुबह ग्राइंडर में पीसें और सूखे बालों पर लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद बालों को धो लें। यह कंडीशनर और शैंपू दोनों का काम करता है।
हिबिसकस कंडीशनर (Hibiscus Conditioner) : गुड़हल की ताजी पत्तियों और मेथी की पत्तियों को ग्राइंडर में पीस कर बालों में लगाएं। बीस मिनट के बाद बालों को धो लें। इसे लगाने के बाद शैंपू करने की जरूरत नहीं होगी। अगर बाल बहुत रूखे हैं, तो 1/4 छोटा चम्मच शहद मिला कर लगाएं।
एग कंडीशनर (Egg Conditioner) : 2 अंडों की सफेदी को फेंटें, इसमें चाहें, तो असेंशियल ऑइल की कुछ बूंदें डालें और बालों में लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद बालों में थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर अपनी उंगलियों के पोरों से मालिश करते हुए धो लें।
- 2 अंडों का सफेद हिस्सा, 1 कप दही और 1 कप मेयोनीज, इन सभी को मिला कर बालों में लगाएं। इससे खासतौर पर दोमुंहे बालों की समस्या दूर होगी। इसे धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
- अंडा, विनेगर और 2 बूंदें लैवेंडर ऑइल की एक साथ फेंट कर लगाएं।
हनी कंडीशनर (Honey Conditioner) : 1 कप शहद, 2 छोटे चम्मच ऑलिव ऑइल, इन दोनों को मिला कर बालों में लगाएं। तीस मिनट के बाद बालों को हर्बल शैंपू से धो लें।
प्रोटीन कंडीशनर (Protein Conditioner): मसूर की दाल को रातभर भिगो कर सुबह पेस्ट बनाएं और दही में फेंट कर बालों में लगाएं। बीस मिनट के बाद बिना शैंपू लगाए धो लें। बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और गिरने बंद होंगे।
कोकोनट कंडीशनर (Coconut Conditioner) : 1 कप पानी, 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑइल, एक अंडे का पीला भाग लें। सभी को मिला कर बालों में लगाएं और 20 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें।
- नारियल का दूध, बादाम का पेस्ट व विटामिन ई ऑइल की कुछ बूंदें एक साथ फेंट कर बालों पर लगाएं और कुछ देर बाद बालों को धो लें।
विनेगर कंडीशनर (Vinegar Conditioner): बराबर मात्रा में पानी और विनेगर मिलाएं। शैपू से धुले बालों पर इसे लगाएं और 3 मिनट के बाद पानी से धो लें। रूसी की समस्या नहीं होगी।
मेंहदी कंडीशनर (Mehndi Conditioner) : यदि आपके सिर की त्वचा शुष्क है, तो इसे नमी प्रदान करने की जरूरत है। मेंहदी में दही, थोड़ा सा संतरे का रस या संतरे का पाउडर और 1 बड़ा चम्मच वेजिटेबल ऑइल मिला कर लगा सकती हैं। बालों को शैंपू से 2 बार ना धोएं। बाल रूखे हो जाएंगे।
बियर कंडीशनर (Bear Conditioner): शैंपू करने के बाद 1 अंडे की जर्दी को थोड़ी सी बियर साथ फेंटें। बालों पर लगाएं और 5 मिनट के बाद धो लें।
जानकारी अच्छी लगी हो शेयर ज़रूर करें। हमारे फेसबुक पेज से जुड़िये।