मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय, संकटमोचन हनुमान जी की होगी कृपा
Hanuman Ji Tuesday Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। हनुमान जी की पूजा का हिन्दू धर्म में विशेष स्थान है।धार्मिक शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा का विधान है इसलिए इस दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय (Hanuman Ji Puja) करने से बजरंग बली शीघ्र प्रसन्न होंगे। मंगलवार के दिन किए गए खास उपाय (Tuesday Upay) से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में आ रहे कष्टों से भी छुटकारा मिलेगा।
ये हैं खास हनुमान जी के उपाय | Mangalwar ko Hanuman Ji ke Upay
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने बैठ कर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाना अति उत्तम है ।हनुमान जी को चोला चढ़ाने से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का प्रयोग करें और चोला चढ़ाते समय हनुमान जी के सामने दीपक भी रखें। साथ ही दीपक में चमेली के तेल का प्रयोग करें। वस्त्र अर्पण करने के बाद हनुमान जी को फूलों की माला अर्पित करें। अब एक पान का एक पूरा पत्ता लें और उस पर थोड़ा सा गुड़ और कुछ छोले डालकर हनुमान जी को अर्पित करें। भोग लगाने के बाद कुछ देर उसी स्थान पर बैठ जाएं और तुलसी की माला से निम्न मंत्र का जाप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।
मंगलवार को हनुमान जी पर घी का चोला चढ़ता है और शनिवार को चमेली के तेल का चोला चढ़ता है।
चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा का श्रृंगार करें। इसके लिए बाज़ार से चांदी की बरक खरीदकर धीरे-धीरे एक-एक करके हनुमान जी की प्रतिमा पर लगाएं। इसके बाद हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करें और जनेऊ पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके पश्चात हनुमान जी की आरती उतारें । हनुमान जी के चरणों के सिन्दूर को अपने मस्तक पर लगाएं।
हनुमान चालीसा के पाठ
सबसे पहले यह जान लें कि हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार या शनिवार से शुरू होता है और फिर 40 दिनों तक चलता है। इसके बाद अगले 11वें शनिवार और अगले 11वें मंगलवार तक एक दिन में 21 पाठ करें। ध्यान रहे कि पाठ केवल सुबह 4 बजे शुरू करना है तभी लाभ मिलेगा।
मंगलवार के दिन विधि-विधान से करें हनुमान मंत्र का जाप
ॐ नमो हनुमते रुद्रावतारये सर्वस्त्र संहारनाये सर्वरोग हरये सर्ववशीकरणाय रामदूतये स्वाहा।
Mangalwar Ke Upay – सुबह जल्दी उठकर पहले स्नान कर लें और फिर अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट और कुल देवता का ध्यान करें। इस मंत्र का जाप हनुमान प्रतिमा के सामने करें। इससे विशेष फल मिलता है।
इस मंत्र का जाप करें
राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने ॥
इस मंत्र को श्री राम तारक मंत्र भी कहा जाता है। यह मंत्र श्री राम रक्षा स्तोत्रम् के नाम से भी जाना जाता है।
अब हनुमान जी को अर्पित की गई गुलाब की माला में से एक फूल तोड़कर लाल कपड़े में लपेट कर अपने पैसों की जगह तिजोरी में रख दें। हनुमान जी की कृपा से इन mangalwar ke achuk upay से आपके काम काज और परिवार में बरकत बनी रहेगी। इन mangalwar ka upay करने से मान्यता है कि जो भी भक्त mangalwar ko hanuman ji ke upay कर शुद्ध मन से करता है उससे हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन के हर कष्ट को दूर कर देते हैं।
यह भी पढ़ें – Hanuman Powerful Mantra : हनुमान जी की पूजा करते समय अवश्य करें इन मंत्रों का जाप, समाप्त होगी हर परेशानी