खटमल और दीमक से परेशान! इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा
Khatmal aur Dimak ke Gharelu Upay in Hindi
Khatmal aur Dimak Ke Gharelu Upay: खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) घरों की आजकल आम समस्या है। इनका आकार छोटा होने के कारण इनका नज़र आना मुश्किल होता है इसलिए लोग इनसे अक्सर परेशान रहते हैं।
खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) से छुटकारा पाने के लिए कुछ कारगर घरेलु khatmal ki dawa से उपाय मौजूद हैं जो खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) से छुटकारा दिलवा सकते हैं। घरेलु नुस्खों को अपनाने से पहले आप ये देखें कि घर में कहीं सीलन की समस्या तो नहीं है क्योंकि ज़्यादातर सीलन की वजह से ये कीड़े पैदा होते हैं। चलिए जानते हैं खटमल और दीमक से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु रामबाण उपाय।
खटमल और दीमक से नुक्सान
खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) आपके महंगे फर्नीचर को अंदर से खाने लगता है और खोखला कर देता है जिसका पता हमें बाद में चलता है। आपको ये जानकारी भी दे दें कि अगर इनकी तादाद ज़्यादा है तो संक्रमण का खतरा भी बन सकता है। अगर छोटे बच्चें हैं तो ये बहुत नुक्सान कर सकता है क्यूंकि छोटे बच्चे हर चीज़ को मुँह में डालते हैं। आपको बता दें अगर खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) की तादाद कम है तो घरेलु नुस्खों से बचा जा सकता है लेकिन अगर इनकी संख्या ज़्यादा है तो आपको Pest Control Service को बुलाना चाहिए।
खटमल (Bedbugs) के लिए घरेलू उपचार
बेडबग्स खटमल (Bedbugs) के लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत की ज़रूरत है। खटमल को भागने के लिए आप किसी खराब या पुराने प्याले में 2 बड़े चम्मच बोरिक पाउडर, 2 बड़े चम्मच लाल मिर्च, 1 बड़ा चम्मच नमक और 2 बड़े चम्मच वाशिंग पाउडर डालकर पानी की सहायता से अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।खटमल मारने की दवा स्प्रे बनकर तैयार है।
पेस्ट बनने के बाद ख़ास ध्यान रहे नंगे हाथों से इसको न छुएँ। इस पेस्ट को हाथों में दस्तानों से ही छुएं। दस्ताने पहनने के बाद स्प्रे के साथ साथ आप पेस्ट के छोटे-छोटे गोले भी बना सकते हैं और कुछ देर सूखने के बाद उन्हें फर्नीचर और बेडसाइड पर रख दें। इससे घर के सारे खटमल कुछ ही समय में आपने आप दूर हो जाएंगे। इस बात का ध्यान रखें की ये गोलियाँ बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रहें । इसके बाद आप अपने हाथों को भी अछि तरह से धोएं।
दीमक (Termite) से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
दीमक(Termite) बहुत ही छोटा कीड़ा होता है, ये आपके घरेलु फर्नीचर जैसे खिड़कियां, दरवाज़े, लकड़ी से बानी अलमारी या कंप्यूटर टेबल वगेरह को नुक्सान पहुंचाते हैं। ऐसे में दीमक से छुटकारा पाने के लिए 2 बड़े चम्मच बोरिक पाउडर, 2 बड़े चम्मच लाल मिर्च, 1 बड़ा चम्मच नमक और 2 बड़े चम्मच वाशिंग पाउडर मिलाएं। अब इसमें पानी मिलाकर घोल बना लें। इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर दीमक पर स्प्रे करें। ध्यान रहे घोल को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें दीमक की दवा का छिड़काव दस्ताने पहनकर ही ये काम करें।
इसके इलावा बाजार से भी रेडीमेड मिश्रण या दवा Eco-Friendly Termite Killer Spray Termite, Borer, Insect Repellant & Control – for Home, Kitchen and Wood Preservative मिल जाती है जिससे आप खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) – Khatmal aur Dimak से छुटकारा पा सकते हैं।
कुछ खटमल और दीमक की दवाओं का लिंक यहाँ दिया गया है
Herbal Termite Repellent | Click Here To Check Price |
Asian Paints Woodtech Termishield Spray | Click Here To Check Price |
Pidilite Terminator Eco-Friendly Termite Killer | Click Here To Check Price |
साथ ही दीमक के जाने के बाद इस दवा को हर 20-25 दिन में फर्नीचर पर छिड़कने से दीमक कभी नहीं लगेगी। साथ ही घोल को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखने की कोशिश करें। उम्मीद है आपको ये खटमल (Bedbugs) और दीमक (Termite) से छुटकारा पाने के लिए कुछ कारगर घरेलु उपाय अच्छे लगे होंगे। शेयर ज़रूर करें।