Guru Pradosh Vrat 2023: आज यानि गुरुवार भगवान शिव के साथ-साथ भगवान श्री विष्णु की कृपा पाने का भी अति विशेष दिन है. इस महीने का पहला प्रदोष व्रत आज है, जो कि आज गुरुवार को पड़ने के कारण गुरु प्रदोष है.
Pradosh Vrat 2023 Puja Muhurat: हिंदू धर्म में हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. जून माह की शुरुआत ही प्रदोष व्रत से हो रही है. आज 1 जून 2023, गुरुवार को जून महीने का पहला प्रदोष व्रत पड़ा है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सभी प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होते हैं.
Pradosh Vrat के दिन पूजा उपासना और उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. शत्रुओं का नाश होता है. आर्थिक तंगी दूर होती है.
1 जून २०२३ – प्रदोष व्रत 2023 तिथि और पूजा मुहूर्त
हिन्दू पंचांग में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत आज यानि 01 जून को दोपहर 01 बजकर 39 मिनट पर होगी और 02 जून को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.
आपको बता दें कि Pradosh Vrat के दिन शिव की उपासना प्रदोष काल में करना अति शुभ माना जाता है इसलिए यह व्रत आज 01 जून 2023, गुरुवार को रखा जाएगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज 1 जून को प्रदोष काल शाम 07 बजकर 14 मिनट से रात 09 बजकर 16 तक रहेगा. भगवान् शिव की उपासना से आपको भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलेगा।
क्या हैं प्रदोष व्रत के उपाय | Pradosh Vrat upay
– यदि विवाह में कुछ रुकावट या देरी हो रही हो या फिर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या आ रही हो है तो आज प्रदोष की शाम को जल या दूध में गुड़ और काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इस उपाय से आपके दांपत्य जीवन की समस्या दूर होंगी और पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा.
– हिन्दू मान्यताओं में Pradosh Vrat के दिन तिल का दान करने से सेहत संबंधी समस्याओं समस्याओंसे छुटकारा मिल सकता है. टिल दान से शनि देव खुश होते हैं और शनि महाराज की कृपा से जीवन में खुशियां और कारोबार में तरक्की के साथ साथ धन का आगमन भी होता है.
– अगर आपकी कुंडली में शनि, राहु और केतु के दोष है या ये अशुभ फल दे रहे हैं तो प्रदोष व्रत के दिन जल में काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को अर्घ्य दें. ऐसा करने से शनि, राहु-केतु के कष्टों और अशुभ फलों से राहत मिलती है.
– अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए प्रदोष व्रत के दिन सुबह-सुबह एक मुठ्ठी काले तिल छत पर पक्षियों के लिए ज़रूर डालें. पक्षियों को काले तिल खिलाने से घर में सुख, समृद्धि और धन का आगमन होता है और गरीबी दूर होती है. ध्यान रहे पक्षियों को तिल घर के बाहर ही डालें।
हर हर महादेव