एलपीजी ग्राहकों को अपना पसंदीदा वितरक चुनने के लिए आईओसी पोर्टल या ऐप पर जाना होगा। यहां उन्हें एलपीजी वितरकों की सूची मिलेगी। इनमें से उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर बुकिंग करनी होगी।
LPG Portability – उपभोक्ताओं की सुविधा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में एलपीजी ग्राहकों को अब एलपीजी सिलेंडर भरने के लिए अपना गैस वितरक चुनने की आजादी है। आपको बता दें कि अभी तक ग्राहक केवल नामित वितरक से ही गैस सिलेंडर भर सकते हैं। अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के लिए नया सिस्टम पेश किया है। इसके तहत ग्राहक जब भी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं जैसे एलपीजी वितरक की सेवा पसंद नहीं करते हैं तो वे रीफिल पोर्टेबिलिटी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल ने ‘वन एप’ नाम से एक मोबाइल एप बनाया है।
Choose your #Indane distributor for refill delivery!
Avail the refill portability option when booking your refill through IndianOil One app or https://t.co/EUYfUjktKB to choose your preferred #Indane distributor based in your area, every time you book your refill ! pic.twitter.com/WduZdSvPBE
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) September 7, 2021
how to port gas connection online ? – ऐप के अलावा, गैस उपयोगकर्ता इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाकर एलपीजी सिलेंडर वितरक का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राहक अपनी पसंद का रिफिल वितरक चुन सकते हैं। ऐप और वेबसाइट दोनों पर, ग्राहकों को अपने क्षेत्र के वितरकों की पूरी सूची मिलेगी, साथ ही सेवा के संबंध में अन्य ग्राहकों की रेटिंग भी मिलेगी। ऐसे में अगर डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग खराब होती है तो ग्राहक आसानी से दूसरा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेगा। आईओसी के मुताबिक ग्राहक बुकिंग के समय पसंदीदा डिस्ट्रीब्यूटर भी चुन सकेंगे। आपको बता दें कि अगर आपके पास किसी दूसरी कंपनी का गैस कनेक्शन है तो आपको कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से सिलेंडर तभी मिलेगा, जब आप उसके ऐप या वेबसाइट के जरिए बुकिंग करेंगे।
ग्राहक एलपीजी सिलेंडर कैसे बुक कर सकते हैं |
* मोबाइल ऐप या आईओसी पोर्टल पर लॉग इन करें।
* इसके बाद एलपीजी वितरकों की पूरी सूची और रेटिंग होगी।
* पसंदीदा वितरक के नाम पर क्लिक करें।
* आवश्यक विवरण भरने के बाद, सिलेंडर बुक हो जाएगा।
* आप आधिकारिक ऐप उमंग से भी रिफिल बुक कर सकते हैं।
* रिफिल बुकिंग का भुगतान भारत बिल पे सिस्टम ऐप के जरिए किया जा सकता है।
* इसके अलावा Amazon और Paytm से भी पेमेंट किया जा सकता है।