Bodh Katha: सन्यासी की जड़ी-बूटी
इस ब्लॉग में, हमारे पास Motivational bodh katha in hindi में नैतिक कहानियों (Best Hindi Stories) की एक सूची है और हम आपको बताते हैं कि नैतिक हिंदी कहानियाँ जो जीवन के मार्गदर्शन करने वाली आध्यात्मिक और नैतिक कथाएं पढ़ें।
एक ज्ञानी सन्यासी हिमालय को पहाड़यों में रहते थे। उनकी बुद्धिमत्ता की ख्याति दूर-दूर तक फैली थी। एक दिन एक महिला उनके पास आई और अपना दुखड़ा सुनाने लगी- बाबा, मेरा पति मुझसे बहुत प्रेम करता था लेकिन अब वह ठीक से बात तक नहीं करता। आपकी दी हुई जड़ी-बूटी मनुष्य में फिर से प्रेम उत्पन्न कर सकती है। कृपया आप मुझे वो जड़ी-बूटी दे दें। बाबा जी ने कुछ सोचकर कहा-देवी, मैं तुमको वह जड़ी-बूटी अवश्य दे देता लेकिन उसे बनाने के लिए बाघ की मूंछ का एक बाल चाहिए।
अगले ही दिन महिला बाघ की तलाश में जंगल में निकल पड़ी।बहुत खोजने के बाद उसे नदी के किनारे एक बाघ दिखा।बाघ उसे देखते ही दहाड़ा। महिला सहमकर तेजी से वापस चली गयी। अगले कुछ दिनों तक यही हुआ। महीना बीतते-बीतते बाघ महिला को देखने का अभ्यस्त हो गया। महिला बाघ के लिए मांस भी लाने लगी। उनकी मित्रता बढ़ने लगी।
एक दिन वो भी आ गया जब उसने साहस दिखाते हुए बाघ को मूंछ का एक बाल भी निकाल लिया। वह बिना देरी किये सन्यासी के पास पहुंची और बोली- मैं बाल ले आई बाबा। बहुत अच्छे, कहते हुए सन्यासी ने बाल को जलती हुई आग में फेंक दिया। महिला घबराते हुए बोली- अरे ये क्या बाबा, आप नहीं जानते इस बाल को लाने के लिए मैंने कितने प्रयत्न किये और आपने इसे जला दिया, अब मेरी जड़ी-बूटी कैसे बनेगी?
बाबा जी बोले- अब तुमको किसी जड़ी-बूटी की आवश्यकता नहीं है। जरा सोचो, जब एक हिंसक पशु को धैर्य और प्रेम से जीता जा सकता है तो क्या एक मनुष्य को नहीं ? जाओ जिस तरह तुमने बाघ को अपना मित्र बनाया उसी तरह अपने पति के अन्दर प्रेम भाव जागृत करो। महिला बाबा जी की बात समझ गयी। अब उसे उसकी जड़ी-बूटी मिल चुकी थी।
Best Top Moral Stories in Hindi | Hindi Moral Stories for Kids | Short Stories with Moral
इस वेबसाइट में हमने bodh katha in hindi का संकलन किया हुआ है. बच्चों को bodh katha moral story in hindi ज़रूर पढ़नी चाहिएँ. आपके लिए bodh katha in hindi with moral, bodh katha in hindi small, को जब आप पढ़ते हैंतो ज़िन्दगी में आपको बहुत सारी शिक्षा मिलती है.