Bodh Katha : सुझाव प्रेरक कथा | Best Moral Stories in Hindi for Kids

Best Moral Stories

सुझाव प्रेरक कथा – Best Moral Stories in Hindi

Bodh Katha – एक व्यक्ति ने अगरबत्ती की दुकान खोली ! नाना प्रकार की अगरबत्तियां थीं ! उसने दुकान के बाहर एक साइन बोर्ड लगाया – “यहाँ सुगन्धित अगरबत्तियां मिलती हैं ! ” दुकान चल निकली ! एक दिन एक ग्राहक उसके दुकान पर आया और कहा – आपने जो बोर्ड लगा रखा है , उसके एक विरोधाभास है ! भला अगरबत्ती सुगंधित नहीं होंगी तो क्या दुर्गन्धित होंगी ?

उसकी बात को उचित मानते हुए विक्रेता ने बोर्ड से सुगंधित शब्द मिटा दिया ! अब बोर्ड इस प्रकार था – “यहाँ अगरबत्तियां मिलती हैं ! “ इसके कुछ दिनों के पश्चात किसी दूसरे सज्जन ने उससे कहा – आपके बोर्ड पर “यहाँ “ क्यों लिखा है ? दुकान जब यहीं है तब यहाँ लिखना निरर्थक है ! इस बात को भी अंगीकार कर विक्रेता ने बोर्ड पर यहाँ शब्द मिटा दिया!अब बोर्ड था-अगरबत्तियां मिलती हैं !

पुनः उस व्यक्ति को एक रोचक परामर्श मिला – अगरबत्तियां मिलती हैं का क्या प्रयोजन ? अगरबत्ती लिखना ही पर्याप्त है ! अतः वह बोर्ड केवल एक शब्द के साथ रह गया – “अगरबत्ती “ विडम्बना देखिये ! एक शिक्षक ग्राहक बन कर आये और अपना ज्ञान दिया – दुकान जब मात्र अगरबत्तियों की है तो इसका बोर्ड लगाने का क्या लाभ ? लोग तो देखकर ही समझ जायेंगे कि मात्र अगरबत्तियों की दुकान है ! इस प्रकार वह बोर्ड ही वहाँ से हट गया !

धीरे -2 दुकान की बिक्री मंद पड़ने लगी और विक्रेता चिंतित रहने लगा ! एक दिन में उसका पुराना मित्र उसके पास आया ! अनेक वर्षों के उपरांत वे मिल रहे थे ! मित्र से उसके चिंता ना छिप सकी और उसने इसका कारण पूछा तो व्यवसाय के गिरावट का पता चला ! मित्र ने सब कुछ ध्यान से देखा और कहा – तुम बिल्कुल ही मूर्ख हो ! इतनी बड़ी दुकान खोल ली और बाहर एक बोर्ड नहीँ लगा सकते थे – यहाँ सुगंधित अगरबत्तियां मिलती हैं ! 

कमैंट्स में बताएं की इस बोध कथा से आपने क्या सीखा ?

 

बोध कथा,बोध कथाएं,बोध कथा hindi,बोध कथा हिंदी,बोध कथा ग्रन्थियां,मराठी बोध कथा संग्रह,नीति कथा,बोध कहानियां,नैतिक कथा,बोधकथा,प्रेरणादायी कथा,जबरदस्त प्रेरणादायक कथा,कथाकथन

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *