एयर मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना उप प्रमुख का प्रभार संभाला

AIR MARSHAL AP SINGH

एयर मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना उप प्रमुख का प्रभार संभाला

AIR MARSHAL AP SINGH
AIR MARSHAL AP SINGH

एयर मार्शल एपी सिंह, (Air Marshal AP Singh) पीवीएसएम एवीएसएम, ने दिनांक 01 फरवरी 2023 को वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (वीसीएएस) का पदभार संभाला । Air Marshal AP Singh वीसीएएस का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उन्होंने उन सशस्त्र बलों के जवानों के सम्मान में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है । इसके बाद उन्हें वायुसेना मुख्यालय (वायु भवन) में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रहे एयर मार्शल एपी सिंह को दिनांक 21 दिसंबर 1984 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त किया गया था । एयर ऑफिसर एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट है, जिनको विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5000 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है ।

अपने करियर के दौरान एयर मार्शल एपी सिंह ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली ।  एक टेस्ट पायलट के तौर पर उन्होंने मॉस्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया । वह हल्के लड़ाकू विमान (तेजस) की फ्लाइट टेस्टिंग की देखरेख करने वाले नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में परियोजना निदेशक (फ्लाइट टेस्ट) भी थे ।

एयर मार्शल एपी सिंह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में  एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायुसेना कमान में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है । अपनी मौजूदा नियुक्ति से पहले वह सेंट्रल एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे ।

एयर मार्शल को परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल भी प्राप्त हुआ है । उन्होंने एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लिया है, जो 39 साल से अधिक की शानदार सेवा के बाद दिनांक 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए ।

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *