कुत्ता और शेर
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया. तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है कुत्ते की सांस रूक गयी “आज तो काम तमाम मेरा !” फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखीं.
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और जोर–जोर से बोलने लगा “वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !”और उसने जोर से डकार मारी..
इस बार शेर सोच में पड़ गया ,उसने सोचा “ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागने में ही भलाई है !” और शेर वहां से जान बचा कर भाग गया..
पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था, उसने सोचा यह अच्छा मौका है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ ,शेर से दोस्ती भी हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जायेगा वो फटाफट शेर के पीछे भागा. कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि जरुर कोई लोचा है..
उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है. शेर जोर से दहाड़ा “चल मेरे साथ, अभी उसकी जीवन लीला ख़तम करता हूँ” और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल दिया..
कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया और जोर–जोर से बोलने लगा. “इस बन्दर को भेजे एक घंटा हो गया वो एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !”
यह सुनते ही शेर ने बंदर को वहीं पटका और वापस पीछे खूब तेज़ भाग गया ।
शिक्षा – कभी भी मुश्किल समय में घबरना नहीं चाहिए अपनी बुद्धि से हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए
33 Bodh Katha | हिंदी बोध कथा | Moral Stories in Hindi
इस वेबसाइट में हमने bodh katha in hindi का संकलन किया हुआ है. बच्चों को bodh katha moral story in hindi ज़रूर पढ़नी चाहिएँ. आपके लिए bodh katha in hindi with moral, bodh katha in hindi small, को जब आप पढ़ते हैं तो ज़िन्दगी में आपको बहुत सारी शिक्षा मिलती है.