नौकरी जॉब छूट जाने के बाद EPF के बैलेंस का क्या करें ? | What to do with EPF balance after job loss ?

नौकरी जॉब छूट जाने के बाद EPF के बैलेंस का क्या करें ?

नौकरी जॉब छूट जाने के बाद EPF के बैलेंस का क्या करें ? | What to do with EPF balance after job loss ?

अक्सर देखा गया है कि लोगों को जॉब छूटने के बाद EPF बैलेंस को लेकर काफी सवाल होते हैं जिनको वो जानकर ये पता कर सकते हैं कि वो अपने बैलेंस का क्या करें।

1. Know Your Balance EPFO – सबसे पहले अपना बैलेंस पता करें

सबसे पहले आप ये पता करना चाहेंगे कि आपके EPF खाते में कितने पैसे या बैलेंस है इसके लिए आपके पास काफी तरीके हैं

1. Umang उमंग app के ज़रिये ये आप अपने फ़ोन पर डाउनलोड करके अपनी सारी डिटेल्स डालकर पता कर सकते हैं।

2. आप एक मैसेज के ज़रिये भी पता कर सकते हैं  इसमे आपको मैसेज को 7738299899 पर भेजना है।

3. आप एक मिस कॉल के ज़रिये भी EPF बैलेंस को भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 01122901406 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल करना है। मिस कॉल अपने आप काट जाएगी और आपको रजिस्टर्ड नंबर पर EPF Balance का मैसेज आ जाएगा।

 4. बैलेंस के लिए आप EPF की Website : www.epfindia.gov.in पर जाकर भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके UAN नंबर की जानकारी होना आवयश्क है।

2. आप अपने एकाउंट से कितने पैसे निकाल सकते हैं ?

सबसे पहले हमारे लिए ये जानना बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि हम अपने EPF Balance को किस तरह और कैसे निकलवा सकते हैं। आप अपनी जॉब जाने के एक महीने बाद अपने EPF Balance को निकलवा सकते हैं लेकिन शुरुआत में आप 75% Balance को निकलवा सकते हैं बाकी की बची हुई राशि को आप अगले 2 महीने बाद निकलवा सकते हैं। यानी अगर आप अपना EPF का सारा Balance 2 बाद निकलवा सकते हैं।

3. क्या जॉब जाने के बाद भी EPF balance पर ब्याज मिलता रहता है ?

अगर आप अपने EPF से पैसे नही निकलवाते हैं तो भी आपको आपके EPF Balance पर ब्याज मिलता ही रहेगा,लेकिन ध्यान रहे ये ब्याज taxable होगा। अगर आप इस EPF को अपनी अगली जॉब के साथ दोबारा Continue करना चाहें तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।

4. क्या EPF Account को बिना योगदान के बिना जारी रख सकते हैं ?

अगर हम पुराने नियमो कि बात करें तो 2016 से पहले आप अपने EPF एकाउंट में 3 साल तक अगर कोई योगदान नही करते तो ये अपने आप Inoprative हो जाता था परंतु केंद्र सरकार ने इसमे हस्तक्षेप करते हुए नियमो में बदलाव किये और अब EPF एकाउंट 58 साल की उम्र तक जारी रहेगा आप इसमे अपना EPF Balance रख सकते हैं और आपको ब्याज मिलता रहेगा। अगर आप 58 साल के बाद भी इस EPF Account में से अपनी राशि नही निकालते हो तो ये 7 साल तक inoprative रहेगा और 7 साल बाद ये Unclaimed राशि अपने आप Senior Citizen Welfare Fund (SCWF) में ट्रांसफर हो जाएगी। इस फण्ड में ट्रांसफर होने के बाद तक़रीबन 25 साल तक क्लेम न आने पर ये पूरी राशि केंद्र सरकार को चली जाती है।

अपने EPF Balance को हमेशा कोशिश करें कि वो चलता ही रहे चाहे कैसी भी सिचुएशन हो यानी जब तक आपके अन्य मनी सोर्सेज हैं तब तक उन्ही से काम चलाएं और इस राशि को अपने Emergency Fund या बुढ़ापे के लिए बचाकर रखें। क्यों इस राशि पर आपको ब्याज डर ज़्यादा मिलती है और काफी सालों की अवधि के बाद ये रकम काफी बड़ी हो जाती है और एक बात जो में आपसे खासतौर पर कहना चाहता हुन और वो ये है कि ये पैसा एकदम सुरक्षित है क्यों कि ये सरकारी क्षेत्र में है।

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *