शिक्षक दिवस पर निबंध (Teacher’s Day Essay in Hindi)

Teachers Day Essay in Hindi

शिक्षक दिवस : Teachers Day Essay in Hindi (Essay on Teachers Day 2022-23)

Teacher’s day 2022 essay in Hindi for students and children, Best simple, sample and short essay on teachers day in Hindi, Teachers day essay for students. 

Teachers Day Essay in Hindi
Teachers Day Essay in Hindi 

शिक्षक दिवस : शिक्षकों के सम्मान का दिन। सभी के जीवन में शिक्षकों की एक बड़ी भूमिका होती है क्योंकि शिक्षक ही छात्रों के लिए ज्ञान का एकमात्र स्रोत होते हैं। शिक्षक दिवस (Shikshak Diwas) के अवसर पर शिक्षक दिवस निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की मदद करने के लिए यहां हम शिक्षक दिवस पर कुछ निबंध लेकर आए हैं। छात्र अपनी आवश्यकता के अनुसार यहां से अंग्रेजी में शिक्षक दिवस निबंध का चयन कर सकते हैं।


शिक्षक दिवस | Teachers Day | Shikshak Diwas

प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस गुरु शिष्य परंपरा का आधुनिक रूप है।पुराने समय के  भारत में शिष्य गुरु के साथ आश्रमों में रहते थे। शिष्य गुरु की सेवा करते तथा शिक्षा भी प्राप्त करते थे। शिक्षा पूर्ण होने के बाद वे गुरु को गुरु-दक्षिणा देते थे। हज़ारों वर्षों तक भारत में शिक्षा में गुरुकुल तथा आश्रम प्रथा चलती रही। 

समय के साथ-साथ पद्धति व प्रणाली में भी परिवर्तन आते गए। आजकल शिक्षा पाठशालाओं, स्कूलों और कॉलेजों में प्राप्त की जाती है। शिक्षा पद्धति चाहे कितनी ही आधुनिक हो गई है, परंतु गुरु को भरपूर सम्मान देने की प्रथा आज भी भारत में है । ‘शिक्षक दिवस’ का मनाया जाना इसी भावना का प्रतीक है।

पाँच सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। वे अच्छे अध्यापक के साथ साथ स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति भी थे। उन्हीं के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विद्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में ‘शिक्षक दिवस’ अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। इस दिन विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों के लिए विशेष प्रोग्रामों का आयोजन किया जाता है।विद्यार्थी काफ़ी दिन पहले से ही संगीत नृत्य और गायन के कार्यक्रमों की तैयारी में जुट जाते हैं। ‘शिक्षक दिवस’ के दिन बच्चे अध्यापकों के प्रति अपने आदर, सम्मान और प्रेम को प्रकट करने के लिए उन्हें गुलदस्ते देते हैं और तरह-तरह के ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उन पर अपने विचार लिखकर अध्यापकों को उपहार में देते हैं।

‘अध्यापक दिवस’ देशभर के विद्यालयों में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। ‘अध्यापक दिवस’ के दिन विद्यालयों में अध्यापकों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भोज का प्रबंध होता है।ये दिन आपने टीचरों, गुरुओं और अध्यापकों को सम्मान देने का ख़ास दिन है।हमें हमारी इस संस्कृति को हर हाल में बचाना चाहिए.

इस पोस्ट में हमने short and easy essays on Teacher’s Day in Hindi, essay writing competition on the occasion of Teacher’s Day. हमें बच्चों को Teacher’s Day (Shikshak Diwas) लेख के माध्यम से importance of teachers बताने की कोशिश करनी चाहिए। 

जल्द ही आप निम्नलिखित लेख भी पढ़ेंगे 

  • Shikshak diwas essay in hindi
  • 10 lines on teachers day in hindi
  • Shikshak diwas nibandh
  • Teachers day essay in hindi
  • Essay on teachers day

 

 

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *