पुराने ज़माने के 10 भारतीय Ads, जो आपको अपने पुराने दिनों की याद दिलाएंगे

old indian ads 1980

आजकल हर जगह ads आम ही देखने को मिल जाते है , लेकिन एक पुराना जमाना था जब ads का भी अपना क्रेज़ था। old indian ads का वो क्रेज़ था कि लोग पुरे शोक से देखते थे और साथ साथ गाते भी थे। पुरानी इंडियन एड्स या पुरानी भारतीय एड्स का आज भी उन लोगो ज़ुबानी याद है जो बचपन में इन ads के साथ बड़े हुए। वैसे तो 80 और 90 के दशक में बहुत सी एड्स आती थी पर हम आज आपके लिए कुछ Old Indian Ads का संकलन के लाये हैं।

तो चलिए Old Indian Ads को एक बार फिर से देखते हैं और आपको बचपन की याद दिलाते हैं। 

  1. जावा मोटरसाइकिल की ad

    OLD INDIAN ADS
    Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

2. पहली औरत परेशान है की उसके पास प्रेस्टीज कुकर नहीं है.

old indian adsSource: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

3. श्री अमिताभ बच्चन जी तब भी ads में आते थे और आज भी आते हैं।

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

4. श्री अशोक कुमार जी भी कहाँ कम थे भाई , अम्बिका मिल की ad

Old Indian AdsSource: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

5. प्रेम चोपड़ा जी गंजे होने से पहले वैसेलिन हेयर क्रीम का इस्तेमाल करते थे

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

6. राजदूत तभी एक ताबड़तोड़ बाइक मानी जाती थी – Rajdoot GTS 175

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

7. रसना शुरू से ही ट्रेंडिंग में रहा है, कहाँ मिलता था पर इतनी आसानी से

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

8. ब्रिटानिया का ग्लूकोस डी गब्बर की पहली पसंद थी – आज भी दबाकर बिकता है

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

9. एटलस साइकिल की एड देखें  – सुंदरता में पल पल…. खुद पढ़ें क्या लिखा है ad में

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

10. लिप्टन टाइगर चाय – ये एड का अलग ही रौब था, मूछें देखो ज़रा

Source: facebook personal account (Please DM for picture Credit)

 

उम्मीद है आपको बचपन याद आया होगा, अगर आया है तो पुराने दोस्तों से शेयर करो और याद करवाओ उनको पुराने दिन…….

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *