आजकल हर जगह ads आम ही देखने को मिल जाते है , लेकिन एक पुराना जमाना था जब ads का भी अपना क्रेज़ था। old indian ads का वो क्रेज़ था कि लोग पुरे शोक से देखते थे और साथ साथ गाते भी थे। पुरानी इंडियन एड्स या पुरानी भारतीय एड्स का आज भी उन लोगो ज़ुबानी याद है जो बचपन में इन ads के साथ बड़े हुए। वैसे तो 80 और 90 के दशक में बहुत सी एड्स आती थी पर हम आज आपके लिए कुछ Old Indian Ads का संकलन के लाये हैं।
तो चलिए Old Indian Ads को एक बार फिर से देखते हैं और आपको बचपन की याद दिलाते हैं।
- जावा मोटरसाइकिल की ad
2. पहली औरत परेशान है की उसके पास प्रेस्टीज कुकर नहीं है.
3. श्री अमिताभ बच्चन जी तब भी ads में आते थे और आज भी आते हैं।
4. श्री अशोक कुमार जी भी कहाँ कम थे भाई , अम्बिका मिल की ad
5. प्रेम चोपड़ा जी गंजे होने से पहले वैसेलिन हेयर क्रीम का इस्तेमाल करते थे
6. राजदूत तभी एक ताबड़तोड़ बाइक मानी जाती थी – Rajdoot GTS 175
7. रसना शुरू से ही ट्रेंडिंग में रहा है, कहाँ मिलता था पर इतनी आसानी से
8. ब्रिटानिया का ग्लूकोस डी गब्बर की पहली पसंद थी – आज भी दबाकर बिकता है
9. एटलस साइकिल की एड देखें – सुंदरता में पल पल…. खुद पढ़ें क्या लिखा है ad में
10. लिप्टन टाइगर चाय – ये एड का अलग ही रौब था, मूछें देखो ज़रा
उम्मीद है आपको बचपन याद आया होगा, अगर आया है तो पुराने दोस्तों से शेयर करो और याद करवाओ उनको पुराने दिन…….