Tulsi Pujan Diwas 2021: आज तुलसी पूजन दिवस मनाएं, अपने परिवार को प्रकृति से जोड़े

Tulsi Pujan Diwas 2021: आज मनाया जा रहा है तुलसी पूजन दिवस, जानें तुलसी पूजा करने के फायदे

Tulsi Pujan Diwas : आइए ! आज तुलसी पूजन दिवस मनाएं !

Tulsi Pujan Diwas 2021: आज मनाया जा रहा है तुलसी पूजन दिवस, जानें तुलसी पूजा करने के फायदे

25th December Tulsi Pujan Diwas: तुलसी का पौधा हमारे लिए धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व का पौधा है जिस घर में इसका वास होता है वहा आध्यात्मिक उन्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धता स्वतः आ जाती है। वातावारण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण का शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मज़बूत करने, श्रद्धा तत्व को जीवित करने जैसे अनेकों लाभ इसके हैं।

 अपने परिवार को प्रकृति से जोड़े, सदा स्वस्थ व प्रशन्न रहे 

Tulsi Benefits: तुलसी का धार्मिक महत्व सनतान धर्म में बहुत ज्यादा है। तुलसी के नियमित सेवन से सौभाग्यशालिता के साथ ही सोच में पवित्रता, मन में एकाग्रता आती है और क्रोध पर पूर्ण नियंत्रण हो जाता है। आलस्य दूर होकर शरीर में दिनभर फूर्ती बनी रहती है। तुलसी की सूक्ष्म व कारण शक्ति अद्वितीय है। यह आत्मोन्नति का पथ प्रशस्त करती है तथा गुणों की दृष्टि से संजीवनी बूटी है।

हमारी भारतीय संस्कृति और शास्त्रों के अनुसार जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां पर कभी नकरात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती. ऐसी मान्यता है तुलसी के पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके घर में होने से कंगाली दूर होती है।

तुलसी को प्रत्यक्ष देव मानने और मंदिरों एवं घरों में उसे लगाने, पूजा करने के पीछे संभवतः यही कारण है कि यह सर्व दोष निवारक औषधि सर्व सुलभ तथा सर्वोपयोगी है। धार्मिक धारणा है कि तुलसी की सेवापूजा व आराधना से व्यक्ति स्वस्थ एवं सुखी रहता है। अनेक भारतीय हर रोग में तुलसीदल-ग्रहण करते हुए इसे दैवीय गुणों से युक्त सौ रोगों की एक दवा मानते हैं। गले में तुलसी-काष्ठ की माला पहनते हैं।

तुलसी मंत्र  (Tulsi Mantra)

महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

तुलसी नामाष्टक मंत्र

वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।

एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।

Tulsi Pujan Vidhi : तुलसी पूजन विधि 

  • किसी स्वच्छ स्थान पर तुलसी के गमले को जमीन से कुछ ऊँचे स्थान पर रखें । उसमें यह मंत्र बोलते हुए जल चढ़ायें :
महाप्रसादजननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी । आधिव्याधि हरिर्नित्यं तुलसी त्वां नमोऽस्तु ते ॥
  • फिर यह मंत्र बोलते हुए तिलक करें :

‘ॐ श्री तुलस्यै नमः’
‘ॐ श्री वृन्दाये नमः’
‘ॐ श्री हरिवल्लभाये नमः’

  • अब तुलसी माता को अक्षत (चावल) व पुष्प अर्पण करें ।
  • तत्पश्चात वस्त्र और कुछ प्रसाद चढ़ायें ।
  • फिर दीप जलाकर तुलसी माता की आरती करें ।
  • आरती श्री तुलसी माता की…
  • अब तुलसी माता की 7 परिक्रमा करें ।
  • शांत होकर हम सभी हाथ जोड़कर भगवत्प्रार्थना करें
  • सभी मिलकर तुलसी-नामाष्टक का पुण्यकारक पाठ करें.

वृन्दां वृन्दावनीं विश्वपावनीं विश्वपूजिताम् ।
पुष्पसारां नन्दिनीं च तुलसी कृष्णजीवनीम् ॥
एतनामाष्टकं चैतत्स्तोत्रं नामार्थसंयुतम् ।
यः पठेत्तां च संपूज्य सोऽश्वमेधफलं लभेत् ॥

  • अब तुलसी-पत्ते डालकर सभी को प्रसाद वितरित करें ।

Tulsi Aarti Lyrics in Hindi | आरती श्री तुलसी माता जी की

आरती श्री तुलसी माता की, विष्णुप्रिया वृंदावन जी की ।
आरती श्री तुलसी माता की, विष्णुप्रिया वृंदावन जी की ।।

सुर-नर-मुनिजन महिमा गाएं, नारद शारद शीश नवायें ।
सब मिलकर जयकारा लगाएं, तुलसी माता की आरती गाएं ।।
आरती श्री तुलसी माता की …

निशदिन  प्रेम से जल जो चढ़ाते, आरोग्य आनंद सहज ही पाते ।
प्रभु के हृदय में वे बस जाते, भक्तिफल का आनंद पाते ।।
आरती श्री तुलसी माता की …

तुलसी सेवन नित्य जो करता, बल बुद्धि और तेज है बढ़ता ।
तुलसी है सब रोग मिटाए, घर-घर सुख समृद्धि लाए ।।
आरती श्री तुलसी माता की …

तुम बिन हरि को भोग न भाए, तुलसी दल से प्रभु रिझ जाएं ।
प्रभु का दिव्य  प्रसाद बन जाए, पाए जो वह धन्य हो जाए ।।
आरती श्री तुलसी माता की …

तुलसी माला कंठ में धारे, प्रभु का नाम जो मुख से उच्चारे ।
यम के भय से मुक्ति है पावे, पुण्य पवित्रता शुभ ।।
आरती श्री तुलसी माता की …

मास दिसंबर आये, तुलसी पूजन दिवस मनाएं ।
सो नर अमिट पुण्य फल पावे, जीवन अपना धन्य बनावे ।।
आरती श्री तुलसी माता की …

 

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *