10 Best Moral Stories in Hindi for Kids | बच्चों के लिए नैतिक हिंदी कहानियाँ

10 Best Moral Stories in Hindi for Kids | बच्चों के लिए नैतिक हिंदी कहानियाँ

10 Best Moral Stories in Hindi for Kids | बच्चों के लिए नैतिक हिंदी कहानियाँ

इस ब्लॉग में, हमारे पास Moral stories in Hindi में बच्चों के लिए 11 नैतिक कहानियों (Best Hindi Stories for Kids) की एक सूची है और हम आपको बताते हैं कि नैतिक हिंदी कहानियाँ – New moral short stories in Hindi 2021 आपके बच्चे को नैतिक मूल्यों को प्राप्त करने में क्यों मदद करती हैं।

आइए शुरू करते हैं कि नैतिक हिंदी कहानी ( Moral stories in Hindi for kids) का क्या अर्थ है। एक कहानी जो कुछ जीवन सबक या एक संदेश प्रदान करती है जिसे पाठक को सीखने की आवश्यकता होती है। नैतिकता के साथ कहानियां एक बच्चे को जीवन के सभी महत्वपूर्ण सबक प्रदान करती हैं, जो बदले में उनके लिए जीवन स्थितियों का जवाब देने के लिए एक मजबूत आधार बनाती है। जैसे: निराशा को संभालना, दयालु होना आदि।

Moral Stories in Hindi for Kids | बच्चों के लिए नैतिक हिंदी कहानियाँ 

नैतिक कहानियों Moral Stories को गंभीर होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन वे मज़ेदार भी हो सकती हैं और साथ ही आपके बच्चे को कुछ सीखने में मदद कर सकती हैं। हमने भारत से और दुनिया भर से प्रेरणादायक कहानियों Inspirational Moral Stories की एक सूची तैयार की है।आपकी मदद करने के लिए, हमने सबसे लोकप्रिय कहानियों Top Moral Stories in Hindi का चयन एकत्र किया है।

#1 Moral Stories in Hindi | कपड़ों का आदर 

Moral Stories in Hindi
 Moral Stories in Hindi


बच्चों ये एक Moral Stories in Hindi with great moral for kids है जिसमे आप जीवन के नैतिक मूल्यों के बारे में जानेंगे | इस कहानी के माध्यम से आप को ये मालूम होगा कि हमारा जीवन में वस्तुंओ का प्रभाव कम से कम होना चाहिए. तो आइये Story in hindi for kids में से पहली कहानी.

Hindi Kahani for kids 1 – एक बार की बात है किसी गाँव में एक पंडित जी रहता था | वैसे तो पंडित जी को वेदों और शास्त्रों का बहुत ज्ञान था लेकिन वह बहुत ग़रीब थे | ना ही रहने के लिए अच्छा घर था और ना ही अच्छे भोजन के लिए पैसे|

एक छोटी सी झोपड़ी थी, उसी में रहते थे और भिक्षा माँगकर जो मिल जाता उसी से अपना जीवन यापन करते थे|

एक बार वह पास के किसी गाँव में भिक्षा माँगने गये, उस समय उनके कपड़े बहुत गंदे थे और काफ़ी जगह से फट भी गये थे|

जब उन्होने एक घर का दरवाजा खटखटाया तो सामने से एक व्यक्ति बाहर आया, उसने जब पंडित को फटे चिथड़े कपड़ों में देखा तो उसका मन घ्रणा से भर गया और उसने पंडित को धक्के मारकर घर से निकाल दिया, बोला- पता नहीं कहाँ से गंदा पागल चला आया है |

पंडित दुखी मन से वापस चला आया, जब अपने घर वापस लौट रहा था तो किसी अमीर आदमी की नज़र पंडित के फटे कपड़ों पर पड़ी तो उसने दया दिखाई और पंडित को पहनने के लिए नये कपड़े दे दिए |

अगले दिन पंडित फिर से उसी गाँव में उसी व्यक्ति के पास भिक्षा माँगने गया | व्यक्ति ने नये कपड़ों में पंडित को देखा और हाथ जोड़कर पंडित को अंदर बुलाया और बड़े आदर के साथ थाली में बहुत सारे व्यंजन खाने को दिए| पंडित जी ने एक भी टुकड़ा अपने मुँह में नहीं डाला और सारा खाना धीरे धीरे अपने कपड़ों पर डालने लगे और बोले- ले खा और खा |

व्यक्ति ये सब बड़े आश्चर्य से देख रहा था, आख़िर उसने पूछ ही लिया कि- पंडित जी आप यह क्या कर रहे हैं सारा खाना अपने कपड़ों पर क्यूँ डाल रहे हैं ?

पंडित जी ने बहुत शानदार उत्तर दिया- क्यूंकी तुमने ये खाना मुझे नहीं बल्कि इन कपड़ों को दिया है इसीलिए मैं ये खाना इन कपड़ों को ही खिला रहा हूँ, कल जब में गंदे कपड़ों में तुम्हारे घर आया तो तुमने धक्के मारकर घर से निकाल दिया और आज तुमने मुझे साफ और नये कपड़ों में देखकर अच्छा खाना पेश किया| असल में तुमने ये खाना मुझे नहीं, इन कपड़ों को ही दिया है, वह व्यक्ति यह सुनकर बहुत दुखी हुआ |

Moral of The Story :

बच्चों किसी व्यक्ति की महानता उसके चरित्र और ज्ञान पर निर्भर करती हैं पहनावे पर नहीं | अच्छे कपड़े और गहने पहनने से इंसान महान नहीं बनता उसके लिए अच्छे कर्मों की ज़रूरत होती है| यही इस कहानी की प्रेरणा है।

#2 Moral Stories in Hindi | धैर्य से काम लें 

बच्चों ये एक short moral stories in hindi है जिसमे आप जीवन के नैतिक मूल्यों के बारे में जानेंगे | इस कहानी के माध्यम से आप को ये मालूम होगा कि अगर हम जीवन में किसी एक लक्ष्य की तरफ एकाग्र रहेंगे तो कामयाबी जल्दी मिल सकती है.

Moral Stories in Hindi
Moral Stories in Hindi

Hindi Kahani for kids 2 – एक गांव में एक किसान रहता था | वह एक कुआं खोदना चाहता था | एक दिन उसने कुआं खोदना शुरू किया| कुछ फीट तक खुदाई करने पर भी जब उसे पानी नहीं दिखाई दिया तो वह निराश हो गया| फिर उसने दूसरी जगह खुदाई की किंतु पानी कहीं पर भी नहीं निकला|

इस तरह 6-7 जगहों पर उसने खुदाई की, किंतु उसे पानी नसीब नहीं हुआ | फिर वह बहुत दुखी और निराश होकर घर लौट गया|

अगले दिन उसने सारी बात एक बुजुर्ग व्यक्ति को बताई | उस व्यक्ति ने उसे समझाते हुए कहा:- “तुमने पांच अलग-अलग जगहों पर 6-7 फुट के गड्ढे खोदे लेकिन फिर भी तुम्हें कुछ हाथ नहीं लगा| यदि तुम अलग-अलग जगह पर खुदाई न करके एक ही स्थान पर इतना खोदते, तो तुम्हें पानी अवश्य मिल जाता|

तुमने धैर्य से काम नहीं लिया और थोड़ा-थोड़ा खोदकर अपना निर्णय बदल लिया| आज तुम एकाग्रता से एक ही स्थान पर गड्ढा खोदो और जब तक पानी दिखाई नहीं दे तब तक खोदना जारी रखना| तुम्हें सफलता जरूर मिलेगी|”

उस दिन किसान ने दृढ़ निश्चय करते हुए एक बार फिर खुदाई शुरू कर दी | लगभग 40-50 फुट की खुदाई हो जाने पर खेत से पानी निकल आया| यह देखकर किसान बहुत खुश हुआ और मन ही मन उस व्यक्ति का धन्यवाद करने लगा|

Moral of the Story

बच्चों यदि किसी कार्य को पूरी एकाग्रता के साथ किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है |

#3 Moral Stories in Hindi | सफलता का रहस्य

बच्चों ये एक चिल्ड्रन स्टोरी इन हिंदी है जिसमे आप जीवन के नैतिक मूल्यों के बारे में जानेंगे | इस कहानी के माध्यम से आप को ये मालूम होगा कि अगर हम अगर किसी विषय, परीक्षा या किसी भी टारगेट को पाना चाहते हैं तो सिर्फ उसपर ही फोकस रखना चाहिए.

Moral Stories in Hindi
Moral Stories in Hindi

 

Hindi Kahani for kids 3 – एक बार एक नौजवान लड़के ने बुजुर्ग से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है?

बुजुर्ग ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो। वो मिले,फिर बुजुर्ग ने नौजवान से उसके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक बुजुर्ग ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया।

लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन बुजुर्ग ताकतवर था और उसे तब तक डुबोये रखा जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा, फिर बुजुर्ग ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना।

 बुजुर्ग ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”

लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना”

बुजुर्ग  ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है, जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना  चाहते थे  तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है।

दोस्तों, जब आप सिर्फ और सिर्फ एक चीज चाहते हैं तो वो चीज आपको मिल जाती है।

Moral of The story

इसलिए सफलता पाने के लिए एकाग्रता बहुत ज़रूरी है, सफलता को पाने की जो चाहत है उसमे ईमानदारी होना बहुत ज़रूरी है..और जब आप वो एकाग्रता और वो ईमानदारी पा लेते हैं तो सफलता आपको मिल ही जाती है।

#4 Moral Stories in Hindi | तीन बातें

बच्चों ये एक Moral stories Hindi में है जिसमे आप जीवन के नैतिक मूल्यों के बारे में जानेंगे | इस कहानी के माध्यम से आप को ये मालूम होगा कि अगर हमें अगर सिखने की इच्छा हो हम हर किसी से कुछ न कुछ सीख सकते हैं .

Best Moral Stories in Hindi
Best Moral Stories in Hindi

Hindi Kahani for kids 4 – बहुत समय पहले की बात है, सुदूर दक्षिण में किसी प्रतापी राजा का राज्य था. राजा के तीन पुत्र थे, एक दिन राजा के मन में आया कि पुत्रों को कुछ ऐसी शिक्षा दी जाये कि समय आने पर वो राज-काज सम्भाल सकें।

इसी विचार के साथ राजा ने सभी पुत्रों को दरबार में बुलाया और बोला, “पुत्रों, हमारे राज्य में नाशपाती का कोई वृक्ष नहीं है, मैं चाहता हूँ तुम सब चार-चार महीने के अंतराल पर इस वृक्ष की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वो कैसा होता है ?

राजा की आज्ञा पाकर तीनो पुत्र बारी-बारी से गए और वापस लौट आये।

सभी पुत्रों के लौट आने पर राजा ने पुनः सभी को दरबार में बुलाया और उस पेड़ के बारे में बताने को कहा।

पहला पुत्र बोला, “पिताजी वह पेड़ तो बिलकुल टेढ़ा – मेढ़ा, और सूखा हुआ था.”

“नहीं-नहीं वो तो बिलकुल हरा–भरा था, लेकिन शायद उसमे कुछ कमी थी क्योंकि उस पर एक भी फल नहीं लगा था.” दुसरे पुत्र ने पहले को बीच में ही रोकते हुए कहा

फिर तीसरा पुत्र बोला, “भैया, लगता है आप भी कोई गलत पेड़ देख आये क्योंकि मैंने सचमुच नाशपाती का पेड़ देखा, वो बहुत ही शानदार था और फलों से लदा पड़ा था”।

और तीनो पुत्र अपनी-अपनी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे।

तभी राजा अपने सिंघासन से उठे और बोले, “पुत्रों, तुम्हे आपस में बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है, दरअसल तुम तीनो ही वृक्ष का सही वर्णन कर रहे हो. मैंने जानबूझ कर तुम्हे अलग-अलग मौसम में वृक्ष खोजने भेजा था और तुमने जो देखा वो उस मौसम के अनुसार था।

मैं चाहता हूँ कि इस अनुभव के आधार पर तुम तीन बातों को गाँठ बाँध लो :

पहली बात, किसी चीज के बारे में सही और पूर्ण जानकारी चाहिए तो तुम्हे उसे लम्बे समय तक देखना-परखना चाहिए. फिर चाहे वो कोई व्यवसाय, विषय, वस्तु हो या फिर कोई व्यक्ति ही क्यों न हो ।

दूसरी, हर मौसम एक सा नहीं होता, जिस प्रकार वृक्ष मौसम के अनुसार सूखता, हरा-भरा या फलों से लदा रहता है उसी प्रकार ब्यवसाय तथा मनुष्य के जीवन में भी उतार चढाव आते रहते हैं, अतः अगर तुम कभी भी बुरे दौर से गुजर रहे हो तो अपनी हिम्मत और धैर्य बनाये रखो, समय अवश्य बदलता है।

और तीसरी बात, अपनी बात को ही सही मान कर उस पर अड़े मत रहो, अपना दिमाग खोलो, और दूसरों के विचारों को भी जानो।

Moral of The Story

यह संसार ज्ञान से भरा पड़ा है, चाह कर भी तुम अकेले सारा ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते, इसलिए भ्रम की स्थिति में किसी ज्ञानी व्यक्ति से सलाह लेने में संकोच मत करो।

#5 Moral Stories in Hindi | उड़ने वाला घोड़ा

बच्चों ये एक मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी है जिसमे आप जीवन के नैतिक मूल्यों के बारे में जानेंगे | इस कहानी के माध्यम से आप को ये मालूम होगा कि हमारा आत्म विश्वास ही हमारी से बड़ी ताक़त है.

Moral Stories in Hindi
Moral Stories in Hindi


Hindi Kahani for kids 5 – एक राजा ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाई ।
उसमें से एक यह जानता था कि राजा को अपने घोड़े से बहुत ज्यादा प्यार है ।

उसने राजा से कहा कि यदि मेरी जान बख्श दी जाए तो मैं एक साल में उसके घोड़े को उड़ना सिखा दूँगा । यह सुनकर राजा खुश हो गया कि वह दुनिया के इकलौते उड़ने वाले घोड़े की सवारी कर सकता है ।

दूसरे कैदी ने अपने मित्र की ओर अविश्वास की नजर से देखा और बोला, तुम जानते हो कि कोई भी घोड़ा उड़ नहीं सकता !

तुमने इस तरह पागलपन की बात सोची भी कैसे ?

तुम तो अपनी मौत को एक साल के लिए टाल रहे हो ।

पहला कैदी बोला, ऐसी बात नहीं है ।

मैंने दरअसल खुद को स्वतंत्रता के चार मौके दिए हैं ..

पहली बात राजा एक साल के भीतर मर सकता है !

दूसरी बात मैं मर सकता हूं !

तीसरी बात घोड़ा मर सकता है !

और चौथी बात… हो सकता है, मैं घोड़े को उड़ना सीखा दूं !!

Moral of The Story

 बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। आत्मविश्वास के साथ खुद को सुदृढ बनाये!!

Best Top Moral Stories in Hindi | Hindi Moral Stories for Kids | Short Stories with Moral 

इस वेबसाइट में हमने bodh katha in hindi का संकलन किया हुआ हैबच्चों को bodh katha moral story in hindi ज़रूर पढ़नी चाहिएँआपके लिए bodh katha in hindi with moral, bodh katha in hindi small, को जब आप पढ़ते हैं तो ज़िन्दगी में आपको बहुत सारी शिक्षा मिलती है.

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *