Short motivational story in hindi for success
सुधबुध में आपका स्वागत है हर इंसान को कामयाबी पसंद होती है। इस पोस्ट में हम आपको How to be Successful in life Hindi में बताने की कोशिश की है। इसी तरह की जैसे मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ , मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, Motivational Stories In Hindi और पोस्ट्स भी आपको हमारी website पर मिल जाएगी।
आइए जानते हैं जीवन मे 100% सफलता के लिए एक दिलचस्प सूत्र
जीवन का एक सुन्दर गणित– इसे देखें, समझें चिंतन करें । यदि –
A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z = 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26
यानी A to Z का मान यदि इस प्रकार लें जहां –
A=1, B=2, C=3, D=4, E=5, F=6, G=7, H=8, I=9, J=10, K=11, L=12, M=13, N=14, O=15, P=16, Q=17, R=18, S=19, T=20, U=21, V=22, W=23, X=24, Y=25, Z=26
तो .. Hard Work:
H+A+R+D+W+O+R+K= 8+1+18+4+23+15+18+11=98%
Knowledge:
K+N+O+W+L+E+D++E= 11+14+15+23+12+5+4+7+5=96%
Luck:
L+U+C+K= 12+21+3+11=47%
यानी इनमें से कोई भी 100% स्कोर नही कर सकता, तो फिर वह क्या है जो 100% कर सकता है ?????
Money?? जी नही, – यह, 72% है Leadership?? जी नही,- यह भी सीर्फ 97% ही है । तब ??
जीवन की सभी समस्याओं का समाधान संभव है,
यदि हमारा ATTITUDE या दृष्टिकोण सही हो ।
जी हां,– सिर्फ हमारा ATTITUDE ही हमारे जीवन को कर सकता है 100% सफल
A+T+T+I+T+U+D+E= 1+20+20+9+20+21+4+5=100
अतः दृष्टिकोण बदलें जीवन बदल जायगा।
और पढ़ें Best Hindi motivational stories – प्रेरणादायक कहानियां